रांची। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा। यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। परेड का रिहर्सल हो चुका है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। झंडोत्तोलन 15 अगस्त को सुबह नौ बजे होगा। इस बार परेड में कुल 15 प्लाटून शामिल होंगी। इसमें रक्षा शक्ति विवि के छात्रों की परेड मुख्य आकर्षण होगा। परेड का नेतृत्व कोतवाली डीएसपी करेंगे। आदेश के मुताबिक शहर के सभी थानों को इस दिन लगातार पेट्रोलिंग करने का आदेश है।
यहां बनेगा ड्रॉप गेट : उपायुक्त आवास के पास, राम मंदिर की ओर से आनेवाली सड़क, मान्या पैलेस की ओर, स्टेट गेस्ट हाउस के सामने, रांची कॉलेज, स्टेट गेस्ट हाउस के बगल में, वीआइपी और वीवीआइपी प्रवेश द्वार पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं।
आज हाट-बाजार नहीं लगेंगे : समारोह स्थल के पास मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है। इसके अलावा रांची नगर निगम ने दो टैंकर पानी की व्यवस्था भी की है। मोरहाबादी मैदान के आसपास 15 अगस्त तक अनधिकृत गतिविधियां रोक दी गयी हैं। बुधवार की सुबह यहां हाट-बाजार भी नहीं लगेगा।