चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के दो बच्चों की मां को मानव तस्करों द्वारा दिल्ली में बेचने का मामला प्रकाश में आया है. घटना चैनपुर मुख्यालय के प्रेमनगर की है. मूलत: जारी प्रखंड के सिकरी गांव निवासी शिव प्रसाद बड़ाइक सपरिवार 12 वर्षों से प्रेम नगर में रहता था.
मजदूरी कर अपने परिवार वालों का भरण पोषण करता था. 17 अगस्त को शिव प्रसाद मजदूरी करने गया था. इसी बीच चैनपुर के प्रेम नगर निवासी विफन नायक, उसका दामाद प्रदीप नायक, दीपक लोहरा व फरिचो देवी बहला-फुसला कर शिव प्रसाद की पत्नी सपना देवी को दिल्ली ले गये, लेकिन दोनों मासूम बच्चों को छोड़ दिया. घर लौटने के बाद शिव प्रसाद अपनी पत्नी को घर में न देख कर खोजबीन की. पता चला कि उसकी पत्नी सपना देवी को उपरोक्त मानव तस्कर ले गये हैं. शिव प्रसाद सगे संबंधियों के पास दौड़ लगाता रहा. उसने मुखिया मनोहर बड़ाइक व जारी मुखिया दिलीप बड़ाइक से मिल कर पत्नी को खोजने में मदद करने की गुहार लगायी है.
उसने उन्हें बताया कि उसकी पत्नी को दिल्ली ले जाकर मानव तस्करों ने बेच दिया है. इस संबंध में एसडीपीओ अरविंद सिंह ने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला आया है. पीड़ित को क्यों थाना से लौटाया गया, मैं मामले की जांच करूंगा. साथ ही पीड़ित का केस दर्ज कर उसे इंसाफ दिलाने का प्रयास करूंगा.