रामगढ़। शहर के बिजुलिया में स्थित लायंस क्लब परिसर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को समारोह का आयोजन किया गया। आदिवासी छात्र संघ द्वारा आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा थे। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने भगवान बिरसा के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। आदिवासी परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि फागु बेसरा ने आदिवासियों को एकजुट होकर अपनी हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। फागु बेसरा ने कहा कि आदिवासियों की मान-सम्मान और हक की लड़ाई लड़ने वाले आदिवासियों को केंद्र और राज्य की सरकार उग्रवादी करार दे रही है। आजादी के बाद से आदिवासियों के हित के लिए बनाये गये कानून के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। अब समय आ गया है कि सभी आदिवासी एकजुट होकर एक मंच में आकर अपने हित की लड़ाई और आंदोलन की शुरूआत करें। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
महिलाओं की दिखी भीड़ : समारोह में भारी संख्या में लोग जमा हुए। महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह को महेंद्र मुंडा, रामा मुंडा, जलेसर करमाली, रामविलास मुंडा, शंकर करमाली, कलावती देवी, हेमलता सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित करते हुए आदिवासियों को एकजुट रहने का आह्वान किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version