गुमला। श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग गुमला के तत्वावधान में परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ना है। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा और जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि गुमला जैसे पिछड़े आदिवासी बहुल जिले में प्रत्येक वर्ष रोजगार मेला आयोजित किया जाता है और यहां के युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं। डीसी ने कहा कि मेला का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। रोजगार मेला का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार का अवसर मिल सके। उन्हें अपनी पसंद का रोजगार चुनने का मौका देता है। उन्होंने सेवा शर्त के अनुरूप काम करने की सलाह चयनित अभ्यर्थियों को दी। इसके अलावा नियोजकों को भी सेवा शर्त के अनुरूप काम लेने मानदेय का भुगतान करने अपने कर्मियों के साथ धोखाधड़ी नहीं करने की नसीहत दी। कार्यक्रम को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण जिला नियोजन पदाधिकारी संदीप किस्पोट्टा ने किया एवं मेले आयोजन के बारे में उपस्थित जनसमूहों को विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित बेरोजगार युवक युवतियों को बताया विभिन्न कम्पनी के लिए हजारों रिक्त पद है, आप अपने योग्यतानुसार कम्पनी को आवेदन करें। उन्होंने सभी एजेंसियों से आवेदक से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेने को कहा। किस्पोट्टा ने बताया झारखंड सरकार द्वारा 12 जनवरी 2019 तक लगभग एक लाख युवाओं को निजि क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

100 बेरोजगार युवा शॉर्टलिस्ट और 156 से अधिक का चयन

दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के 13 स्टॉल लगाये गये। इनमें बिरसा कंसल्टेंसी गुमला, आदित्य बिड़ला सनलाईफ इंश्योरेंस गुमला, वी-मार्ट गुमला, यूथ फॉर जॉब फाउंडेशन रांची, दी इंस्टीट्यूट आॅफ लॉजिस्टिक एंड ट्रांसपोर्ट रांची, एक्सेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड रांची, अनंत कंसल्टेंट नोएडा, एनटीटीएफ राजीव कुमार सिन्हा पास बॉक्स बैंगलोर, जी फॉर एस सेक्यॉर सॉल्यूशन हैदराबाद, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन बैंगलोर, एलआइसी आॅफ इंडिया गुमला ब्रांच, ट्रिपल कैनॉपी सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड पटना एवं एएसपीवाइएन सिक्यूरिटी रांची की एजेंसी रोजगार मेला में अपना-अपना स्टॉल लगाकर बेरोजगारों को कंपनी के जरूरत के बारे में बताया तथा आवेदन प्राप्त कर योग्यता देखकर नियुक्त किया। रोजगार मेले में 100 बेरोजगार युवक-युवतियों का शॉर्टलिस्ट किया गया है। वही 156 से अधिक युवाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से सात बरोजगारों को नियुक्ति पत्र उपायुक्त के द्वारा सौंपा गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version