रांची। भाजपा ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर गलतबयानी कर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा लगाये गये आरोपों को तथ्यहीन और गलत बताया है। भाजपा का कहना है कि हेमंत सोरेन झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों के जीवन में बदलाव नहीं चाहते। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को यहां मीडिया से बातचीत में हेमंत सोरेन पर गलतबयानी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट में जिस एक सौ करोड़ के घोटाले का आरोप हेमंत ने लगाया है, वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों से हेमंत सोरेन की छटपटाहट दिखती है। बिना जानकारी के आरोप लगाना हेमंत की हताशा वाली मानसिकता को दिखाता है।
मिशन मोड में बिजली पहुंचायी
प्रतुल ने कहा कि जब रघुवर सरकार ने प्रदेश में शासन संभाला, तब 30 लाख घरों में बिजली नहीं थी। लोग अंधेरे में रह रहे थे। इस स्थिति को बदलने के लिए सरकार ने मिशन मोड में काम किया और 30 लाख घरों में बिजली पहुंचा दी। वहीं, राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ग्रिड और सब स्टेशन का निर्माण कार्य भी जारी है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का यह कहना कि इइएसएल कंपनी को एक बल्ब के लिए 1850 रुपये का भुगतान हो रहा है, सरासर गलत है। कंपनी को एक बल्ब के लिए केवल 1350 रुपये का भुगतान किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version