Mumbai : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव रहने वाली सिलेब्स में से एक हैं। वह अकसर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज शेयर की है जिसे लेकर उनके फैन्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के उनके साथी तक काफी एक्साइटेड हैं। लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।
लीजा हेडन ने अपने पति और बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक मोनोकिनी में नजर आ रही हैं और उनका बेबी बंप भी दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जल्द ही हम चार हो जाएंगे।’