रांची : मां, मुझे माफ करना, तुम्हारा नालायक बेटा..और फिर फंदे से झूलकर सुमित ने जान दे दी। जिसने भी यह सुसाइड नोट पढ़ा, उनकी आंखों में आंसू आ गए। सुमित होनहार था। कुछ समय पहले ही स्नातक की परीक्षा पास की थी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। नौकरी नहीं मिल रही थी तो तनाव में आकर अपनी इहलीला खत्म कर ली। हृदयविदारक घटना सोमवार देर रात कोकर जतराटांड़ बाजार के समीप की है।

मंगलवार सुबह परिजनों को जानकारी मिली तब सभी के होश उड़ गए। सुबह जब सुमित की मां ने उसे आवाज लगाई, जो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मां ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। पड़ोस के लोग जुटे, इसके बाद सदर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। सुमित दुपट्टे का फंदा बना पंखा के सहारे लटक गया था। पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में भाई अमित कुमार के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने सुमित के जेब से सुसाइड नोट बरामद किया। उसने लिखा है मां-पिताजी मुझे माफ कर देना। हो सके तो शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना। शव का जल्दी दाह संस्कार कर देना। अंत में लिखा तुम्हारा नालायक बेटा। पुलिस सुसाइडल नोट की भी जांच कर रही है।

कहा था छह माह में नौकरी लेकर रहूंगा
पुलिस को परिजनों ने बताया है कि सुमित जुनून से तैयारी कर रहा था। ज्यादातर कमरे में ही रहा करता था। दिनरात पढ़ाई करता था। लेकिन हाल में पिता ने कहा था कि तुम नालायक हो, कुछ नहीं कर सकते। इसपर पिता से सुमित ने कहा था कि वह दिन रात पढ़ाई करता था। इसपर कहा था कि मैं छह महीने के भीतर सरकारी नौकरी लेकर रहूंगा। प्राइवेट नौकरी मुझे नहीं करनी। हालांकि परिजनों ने कहा है कि उसे पढ़ाई को लेकर कभी किसी ने दबाव नहीं डाला।

भांजा के बर्थडे पार्टी के बाद गया था कमरे में
सुमित ने सोमवार की रात अपने भांजे की बर्थडे पार्टी मनाई थी। पार्टी मनाने के बाद अपने कमरे में गया था। उसी के बाद आत्महत्या कर ली। बर्थडे पार्टी तक किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि वह आत्महत्या कर लेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version