खूंटी। नक्सल प्रभावित खूंटी जिले में पुलिस काे गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिले की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अड़की थाना क्षेत्र के बारूहातू गांव निवासी जेवियर सरूकद को पुलिस ने सायको थाना के नामसिल से बुरसुडीह जाने वाले मार्ग से तथा कामडारा थाना के सरिता बड़का टोली गांव निवासी रामू सुरीन उर्फ निसीत सुरीन को तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्ड़ा जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित पीएलएफआइ के उग्रवादियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के लिए नामसिली से बुरसुडीह जाने वाले रास्ते में जमा होने की सूचना उन्हें मिली थी। पुलिस ने बुरसुडीह जाने वाले रास्ते पर छापेमारी अभियान चला कर जेवियर सरूकद (19) को दबोच लिया। उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, पांच कारतूस, चार एटीएम, प्रतिबंधित नक्सली पर्चा, चार सिम, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इसके अलावा तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्ड़ा जंगल से भी पीएलएफआइ के उग्रवादी रामू सुरीन उर्फ निसीत सुरीन को गिरफ्तार किया गया है।