रांची। दुमका, हजारीबाग और पलामू में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने विज्ञापन जारी कर दिया है। मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने अपने तय लक्ष्य को समय पर साध लिया और नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गयी। मैं नामांकन ले रहे सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका, पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन जारी होने के बाद कही।
आॅनलाइन कर सकते हैं आवेदन
विज्ञापन के अनुसार, वैसे छात्र जिन्होंने नीट (यूज) 2019 में सफलता प्राप्त की हो वे झारखंड के उपरोक्त तीन मेडिकल कॉलेज में नामांकन हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पूर्व में ही नामांकन के लिए आवेदन दिया है। उन्हें दूसरी बार इस प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं। नामांकन के इच्छुक छात्र बोर्ड के आफिसियल वेबसाइट- पर आवेदन कर सकते हैं। सभी नियम व शर्तें पूर्वत रहेंगी। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 26 अगस्त 2019 को वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी जायेगी। जारी लिस्ट को लेकर अगर किसी छात्र को कोई आपत्ति हो तो वह सहायक दस्तावेज के साथ ईमेल के जरिये 27 अगस्त 2019 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 28 व 29 अगस्त 2019 तक छात्र कॉउंसिलिंग के दौरान मेरिट के आधार पर अपने पंसद के संस्थान का चयन के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं। 30 अगस्त 2019 को सीट का आवंटन छात्रों को कर दिया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version