नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने एचडी और एसडी सेट टॉप बॉक्स की कीमत कम की थी। अब ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी ने अपने इंटरनेट टीवी की कीमत में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने अपनी इंटरनेट सर्विस की कीमत में 1,230 रुपये की कटौती की है। अब आप 2,269 रुपये में इस सर्विस का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी एक और ऑफर लेकर आई है जिसके तहत एयरटेल इंटरनेट टीवी खरीदते समय बायर्स गूगल होम मिनी स्पीकर महज 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। गूगल होम मिनी की असल कीमत 3,999 रुपये है।

केवल इंटरनेट टीवी सेट टॉप के लिए प्राइस कट
कंपनी ने सिर्फ इंटरनेट टीवी सेट टॉप बॉक्स के लिए कीमत घटाई है। स्टैंडर्ड डीटीएच सेट टॉप बॉक्स पर यह ऑफर अप्लाई नहीं होता। डीटीएच सेट टॉप बॉक्स आपको कंपनी द्वारा तयशुदा कीमत पर ही खरीदना होगा। आप कंपनी ऑफिशल वेबसाइट से इंटरनेट टीवी कनेक्शन ले सकते हैं।

डिजिटल टीवी सर्विस
बता दें एयरटेल की डिजिटल टीवी सर्विस भारत में काफी पॉप्युलर है। एयरटेल डिजिटल टीवी का माय स्पोर्ट्स एचडी पैक मार्केट में मिल रहे बेस्ट डीटीएच प्लान्स में से एक है। इसके लिए कंज्यूमर्स को महीने में 493 रुपये चुकाने होते हैं। इस प्लान में कंज्यूमर्स को कुल 359 चैनल दिए जा रहे हैं, जिनमें से 46 एचडी चैनल्स, 76 पॉप्युलर चैनल्स और बाकी एसडी चैनल्स हैं। पॉप्युलर चैनल्स की बात करें तो उनमें 12 हिंदी न्यूज चैनल, 10 हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल और 9 हिंदी चैनल्स मिल रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version