रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास को सऊदी अरब से सकुशल लौटे मो मुफीज ने झारखंड मंत्रालय में आकर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग गलत जानकारी देकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते हैं। राज्य सरकार जल्द ही विदेश भवन खोलने जा रही है। यहां विदेश जाने वालों का रजिस्ट्रेशन होगा और उसे नौकरी देने वाली कंपनी के साथ एग्रीमेंट की जानकारी यहां रहेगी ताकि किसी को ठगा न जा सके। उन्होंने मो मुफीज से झारखंड में अपने परिवार के बीच रहकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे खुद का गैरेज खोलें। मुद्रा लोन दिलाने में राज्य सरकार उनकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कि हमेशा यह अपील है कि लोग नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें। वह भी अपना गैरेज खोलें और इससे इसमें कुछ लोगों को नौकरी भी दें।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुफीज को विदेश से वापस लाने में तत्कालीन विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण थी। इस अवसर पर मुफीज ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने सार्थक प्रयास नहीं किया होता तो वे विदेश में ही गलत आरोप के कारण जेल में रहने को मजबूर होते और परिवार से कभी नहीं मिल पाते। मुख्यमंत्री ने उन्हें ईद पर वापस भारत लाकर उन्हें और उनके परिवार को आजीवन खुशी दी है। वह इसके लिए तहे दिल से शुक्रगुजार हैं। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version