नई दिल्ली : भारत की महिला मुक्केबाज नीरज ने शुक्रवार को मागोमेड सलाम उमाखानोव मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को मात दे फाइनल में जगह बना ली है। दोनों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों ही मुक्केबाजों ने आक्रामकता दिखाई, लेकिन जजों ने 3-2 से फैसला भारतीय मुक्केबाज के नाम किया। बता दें कि एलेसिया मेसियानो ने 2016 में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था।
बॉक्सिंग: वर्ल्ड चैंपियन पर भारी पड़ी इंडियन
Previous Articleरांची के एसएसपी और सिटी एसपी में अनबन
Next Article झारखंड की आवाज बनते तीन नये सांसद