वॉशिंगटन. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मुद्दा बताया। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र में उठाया था। इस पर खन्ना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इमरान खान को बेहूदा और नफरत से भरी बयानबाजी पर लगाम लगानी चाहिए। इमरान ने पिछले दिनों अपने एक बयान में परमाणु युद्ध की धमकी दी थी।

अमेरिका में दूसरी बार डेमोक्रेटिक सांसद चुने गए खन्ना बुधवार को कैलिफोर्निया में भारतीयवंशियों के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में कश्मीर का स्थान अहम है। इसलिए इमरान खान बयानों में गुस्से को ठंडा करें और किसी विवाद या युद्ध की स्थिति को बढ़ावा न दें। उनके द्वारा भारत के साथ जंग की बात कहना बेहद हस्यास्पद है। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद कश्मीरी मूल के लोगों ने गरीबी और आतंकवाद से लोकतांत्रित तरीके से समाधान को लेकर भारत सरकार की तारीफ की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version