रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश में जोड़ने की क्रांति की शुरुआत हुई है। उनके शासनकाल में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाकर भी लोगों को जोड़ने का काम हो रहा है। पहले बैंक खातों से बहुत कम लोगों का जुड़ाव था। उनके शासनकाल में 36 करोड़ लोगों को जन-धन खातों के जरिये बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया। गुरुवार को ये बातें सीएम रघुवर दास ने कहीं। वह रांची रेलवे स्टेशन पर टाटीसिलवे-सांकी नयी रेल लाइन और रांची-टाटानगर एक्सप्रेस तथा हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हवाई चप्पल पहननेवाले व्यक्ति भी हवाई यात्रा करे और इस लिहाज से एयर कनेक्टिविटी में भी बढ़ोतरी हुई है।
हर गांव में पहुंची बिजली
सीएम ने कहा कि यह केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार का ही कमाल है कि झारखंड के हर गांव और घर में बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश की जनसंख्या बढ़ रही है, लोगों की समस्याएं भी बढ़ रही हैं। विकास एक सतत् प्रक्रिया है। राज्य में विकास के बयार बहने का ही परिणाम है कि संथाल परगना में भी रेल परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। उनके नेतृत्व में स्वच्छ भारत जन आंदोलन बन गया है। वहीं देश में स्मार्ट सिटी का तीसरा पुरस्कार रांची को मिला है। इसमें रांची रेलवे स्टेशन का भी बड़ा योगदान है। हमारी मंशा झारखंड को हर सेक्टर में टॉप कराने की है और इसके लिए सरकार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के शुभारंभ से रांची की लंबित मांग पूरी हुई है। आज से फिट इंडिया अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की है। आप सभी इस अभियान से जुड़कर देश को फिट बनाने की दिशा में काम करें।
कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी, सांसद संजय सेठ, मंत्री सीपी सिंह, पुरुलिया सांसद ज्योर्तिमय सिंह महतो, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। देखें पेज 03 भी
झारखंड देश में राजस्व देनेवाला अग्रणी राज्य है : सुरेश अंगड़ी
कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने कहा कि झारखंड देश में राजस्व देनेवाला अग्रणी राज्य है। राज्य के लोगों की कई मांगें वर्षों से लंबित हैं। रेल मंत्रालय इन मांगों को पूरा करने का प्रयास कर रहा है। झारखंड में नया जोन बनाने और राजधानी का फेरा प्रतिदिन करने के लिए मंत्रालय में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे का विकास और विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल की विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में रेलवे की ओर से 50 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन को बहुत अच्छा मेंटेन किया गया है। कांग्रेस के शासनकाल में भी वही कर्मचारी थे, पर स्टेशन उतना क्लीन नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झाड़ू पकड़ने से देश में स्वच्छता आंदोलन बन गया। श्री अंगड़ी ने कहा कि रेलवे में सुरक्षा हमारी फर्स्ट प्रायोरिटी है। वहीं क्लीनलीनेस सेकेंड प्रायोरिटी है। ट्रेनें समय पर चले, इसका हम विशेष ध्यान रख रहे हैं। ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि अगर कोई ट्रेन रद्द हो गयी और किसी विद्यार्थी को उस ट्रेन से परीक्षा देने जाना होगा, तो वह इस अवसर को जीवन भर मिस करेगा। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हमारे पास ऐसी कई शिकायतें आती हैं, जब युवा किसी की रिजर्व सीट पर कब्जा कर बैठ जाते हैं और लोगों के समझाने पर भी वहां से नहीं उठते। ऐसे युवाओं से मैं कहना चाहूंगा कि वे ऐसा न करें।