नयी दिल्ली। प्रखर वक्ता और हरदिल अजीज नेता रहीं सुषमा स्वराज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गयीं। नम आंखों के साथ हजारों लोगों ने अपनी प्रिय नेता को आखिरी विदाई दी। दिल्ली स्थित लोधी रोड शवदाह केंद्र पर तमाम हस्तियों की मौजूदगी में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार की रस्मों को उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने पूरा किया। सुषमा को आखिरी विदाई देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, लालकृष्ण आडवाणी, मोदी कैबिनेट के तमाम अन्य सदस्यों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।
भावुक हुए पीएम मोदी और आडवाणी
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए हर एक के दिल में खास सम्मान था। इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ-साथ सुषमा के विरोधी भी उनके जाने पर भावुक हो गये। पीएम मोदी सुषमा के अंतिम दर्शन के लिए उनके जंतर मंतर के पास स्थित घर पर गये थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने सुषमा के पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी बांसुरी स्वराज से भी मुलाकत की और दोनों को ढांढ़स बंधाया। सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से बात करते वक्त पीएम मोदी भावुक नजर आये। आडवाणी की बेटी प्रतिभा तो फूट-फूट कर रोने लगीं। राष्टÑपति रामनाथ कोविंद भी वहां दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव भी सुषमा को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गये। सुषमा स्वराज को याद करते हुए बिहार के शिवहर से लोकसभा सांसद रमा देवी भी भावुक हो गयीं। उन्होंने कहा कि उनका प्रेम और प्यार हमेशा मेरे साथ था। जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं उनसे जुड़ी रहूंगी। सऊदी अरब में फंसी जैनब बी को भी सुरक्षित वतन वापस लाने में सुषमा स्वराज ने काफी मदद की थी। रोते हुए उन्होंने कहा, मैडम ने बहुत हेल्प की। मुझे नींद नहीं आयी… बहुत मदद की थी सऊदी से मैं जब आयी तो मैडन ने। उन्हें जन्नत मिले। सुषमा स्वराज के शव के पास बैठकर एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल खूब रोये।
भाजपा मुख्यालय रखा पार्थिव शरीर
मंगलवार रात को अचानक निधन के बाद सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को रात में ही एम्स से जनपथ स्थित उनके आवास धवन दीप बिल्डिंग ले जाया गया। इस दौरान एम्स और उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा। बुधवार दोपहर को उनके पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय ले जाया गया, जहां हस्तियों के साथ-साथ हजारों आम लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये। इस दौरान वहां ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, दीदी तेरा नाम रहेगा’ के नारों से आसमान गूंज गया।
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के तमाम सहयोगी, लाल कृष्ण आडवाणी समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा नेता मुलायम सिंह यादव, राम गोपाल यादव और भाजपा शासित राज्यों के कई मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल रहे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा भी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री रघुवर हुए भावुक, बोले दीदी, आप बहुत याद आयेंगी
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुन कर भावुक हो गये। सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते ही उनकी आंखें भीग गयीं, उनका गला भर गया। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री, बहन सुषमा स्वराज के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित किया। उनकी कमी हमें सदैव महसूस होगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे। सीएम ने लिखा, दीदी… आप बहुत याद आयेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version