वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश कर दी है। ट्रंप ने कश्मीर में हिंदू-मुस्लिम का राग अलापते हुए कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर इस हफ्ते के अंत में यह मुद्दा उठाएंगे। बता दें कि फ्रांस में इस सप्ताह के अंत में जी 7 सम्मेलन में दोनों नेता मिलने वाले हैं। बता दें कि ट्रंप ने कुछ दिन पहले भी कश्मीर पर मध्यस्थता की बात कही थी लेकिन भारत ने इसे सिरे से खारिज कर दिया

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘कश्मीर बेहद जटिल जगह है। यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी और मैं नहीं कहूंगा कि उनके बीच काफी मेलजोल है।’ उन्होंने कहा, ‘मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा।’ गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अमेरिका दौरे के वक्त डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी ने उनसे जम्मू-कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की बात कही थी। हालांकि उनके इस दावे का खुद वाइट हाउस ने ही खंडन किया था। अब भारत का आर्टिकल 370 पर फैसला और उसके बाद सरकार के रुख से साफ है कि भारत इस मसले पर किसी भी तीसरे पक्ष के दखल के सख्त खिलाफ है। इसके बाद एक बार फिर डॉनल्ड ट्रंप ने कश्‍मीर मुद्दे पर मध्‍यस्‍थता की पेशकश की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version