दुमका । बाबा बासुकीनाथ सभागार में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोलने के संबंध में जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी राजेश्वरी बी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देश पर बासुकिनाथ मंदिर 22 मार्च से ही आम लोगों के लिए बंद है। यहां सावन एवं भादो माह में लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण आम लोगों को दर्शन की इजाजत नहीं दी गई है।
सावन के पूरे माह परंपरा के अनुसार होने वाले पूजा का ऑनलाइन प्रसारण किया गया। डीसी ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में जाने देने की बात कही गयी है। राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार कर राज्य में गठित समिति को समर्पित करने को कहा है।
डीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक सीमित संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। दर्शन करने से पूर्व श्रद्धालुओं को ऑनलाइन निबंधन कराना होगा। साथ ही जिन्हें बीपी, शुगर, डायबिटीज या दिल की बीमारी है। उन्हें मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। हर सोमवार के लिए 300 की संख्या में श्रद्धालु ऑनलाइन निबंधन करा पाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version