रांची। झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठक की अदालत में बुधवार को शाह ब्रदर्स की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने शाह ब्रदर्स के मामले में सुनवाई के लिए 6 सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है। अदालत की ओर से राज्य सरकार से जवाब मांगा गया है। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि सुनवाई के दौरान शाह ब्रदर्स के द्वारा अदालत से इस मामले को अति महत्वपूर्ण बताते हुए जल्द सुनवाई किए जाने का आग्रह किया गया ।महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि यह मामला इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि वेकेशन कोर्ट में भी इस मुकदमे की सुनवाई त्वरित गति से की जाए ।लिहाजा राज्य सरकार को विस्तृत जवाब दाखिल करने एवं प्रति शपथ पत्र दायर करने के लिए समय दिया जाना चाहिए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत में 6 सप्ताह का समय देते हुए राज्य सरकार से विस्तृत जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि शाह ब्रदर्स को चाईबासा जिले में आयरन खनन का पट्टा मिला था। इसे रद्द कर दिया गया था । इसके खिलाफ शाह ब्रदर्स ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version