हजारीबाग। हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के नरसिंह मंदिर के खपरियावा में गोकशी की सूचना के बाद दो गुट भिड़ गये और सांप्रदायिक तनाव हो गया। दो पक्ष आमने-सामने हो गये। एक पक्ष के द्वारा जमकर पथराव किया गया। इसमें कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है। सांप्रदायिक तनाव की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। घटना में सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह घायल हो गये हैं।
पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में कर लिया है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। एसडीएम मेघा भारद्वाज स्वयं मौके पर मौजूद हैं। पुलिस सांप्रदायिक तनाव को भड़काने वाले लोगों की पहचान करने में लगी है। बताया जाता है कि उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया है। कुछ वाहनों के शीशे भी टूटे हैं।
तू-तू मैं-मैं से बढ़ी बात, फिर शुरू हुआ पथराव
खपरियावा-बनहा इलाके में कुर्बानी के मौके पर प्रतिबंधित पशु वध को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। इसके बाद स्थिति बिगड़ गयी। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया, जबकि कई गाड़ियों में उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की।
पुलिस ने स्थिति पर पाया काबू
उधर, मामला बढ़ता इससे पहले सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और थोड़ी देर के बाद हालात पर काबू पा लिया। वहीं पुलिस के अलावा एसडीओ मेघा भारद्वाज भी मौके पर मौजूद थीं। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बरतने की अपील की। थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। चिह्नित लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।