कानपुर हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में देवेंद्र मिश्रा और SPRA की बातचीत है। जो विकास दुबे के घर दबिश देने से पहले का बताया जा रहा है।
ऑडियो में सुनाई पड़ रहा है कि विकास दुबे के घर दबिश देने से पहले चौबेपुर एसओ विनय तिवारी ने सीओ देवेंद्र मिश्रा को कॉल करके खुद को साथ ले चलने का दबाव बना रहा है। इस बात की शिकायत देवेंद्र मिश्रा ने SPRA से बातचीत करके की। सीओ देवेंद्र मिश्र ने एसपीआरए को बताया था कि विनय तिवारी थानाध्यक्ष है, लेकिन वह विकास दूबे के पैर छूता है। दबिश की सूचना अबतक विकास दुबे को विनय तिवारी ने दे दी होगी।
सीओ देवेंद्र मिश्र ने पूर्व एसएसपी अनंतदेव तिवारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। देवेंद्र मिश्रा ने SPRA को फोन पर बताया कि एसओ विनय तिवारी एसएसपी अनंतदेव तिवारी को बहुत लाडला है। देवेंद्र मिश्रा ने बातचीत में बताया कि एसओ विनय तिवारी ने डेढ़ लाख रुपये लेकर अपने थाने क्षेत्र में जुआ कराने की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि मैंने विनय तिवारी से जुआ बंद कराने को कहा था, अलग थाने की फोर्स के साथ छापेमारी भी की थी। जुआ पकड़ा भी गया, लेकिन एसएसपी को 5 लाख देकर मामले सेट कर लिया गया।
आपको बता दें यह कॉल रिकॉर्डिंग उस वक्त की है, जब सीओ देवेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने जा रहे थे। देवेंद्र मिश्रा की आशंका सही भी हुई थी, विकास दुबे को पहले ही इस बात की भनक लग गई थी कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके घर आ रही है। तभी उसने पूरी तैयारी कर रखी थी और जैसे ही थाने की फोर्स मौके पर पहुंची उसने हमला कर दिया, जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।