आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के खिलाफ सब जज-1 की अदालत में याचिका दायर की है। केस संख्या 0000151/2020 के तहत दायर याचिका पर पांच अगस्त को पहली सुनवाई हुई। इस पर अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। मुख्यमंत्री की ओर से अधिवक्ता प्रशांत कुमार ने यह याचिका दायर की है। याचिका में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को भी प्रतिवादी बनाया गया है।
बता दें कि सांसद डॉ दुबे ने हेमंत सोरेन के खिलाफ बीते दिनों गंभीर आरोप लगाये थे। मुख्यमंत्री ने इसके जवाब में ट्वीट किया था कि वह बहुत जल्द सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। गुरुवार को डॉ दुबे ने ट्वीट कर केस किये जाने की जानकारी दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version