भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल के इडुक्की जिले के राजमला इलाके में शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ। इस हादसे में 15 लोगों की जान गई, जबकि 57 लोग अब भी लापता हैं। इस हादसे पर दुख जताते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार से लोगों को मदद पहुंचाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने केरल के पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव व सुरक्षा कार्य में सहायक होने की अपील की।
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “केरल के मुन्नार में भूस्खलन में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि वे फंसे लोगों को सुरक्षा मुहैया कराएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे बचाव और राहत कार्य में सहायता करें।”
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के कारण केरल के इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन में 15 लोगों की मौत हुई है। जबकि जिले के राजामलई इलाके में हुए इस हादसे में अब तक 15 लोगों को बचाया गया है, जिनका इलाके मुन्नार के टाटा जनरल अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम बचाव कार्य में जुटी है।