New Delhi: अक्सर चालान से बचने के लिए बाइक चालक या फिर पीछे बैठे लोग किसी भी तरह के हेलमेट लगा लेते हैं. जो कि सेफ्टी के नजरिये से कई बार खतरनाक साबित होता है. क्योंकि सड़क हादसे के दौरान लोकल हेलमेट से बचाव नहीं हो पाता है. सरकार हर हाल में सड़क हादसों पर लगाम लगाना चाहती है. परंतु अभी भी कुछ बाइक सवार ऐसे हैं जो ट्रैफिक नियमों का पालन तो करते हैं, लेकिन कुछ पैसे बचाने के चक्कर में अपनी जिंदगी को दांव पर लगा बैठते हैं, क्योंकि वे सही हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. लेकिन अब सरकार ने सड़क सुरक्षा की दिशा में अहम कदम उठाते हुए देश में हेलमेट के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेट अनिवार्य करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद देश में BIS से प्रमाणित हेलमेट का निर्माण और बिक्री ही हो सकेगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version