मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रिया चक्रवर्ती के भाई सौविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। दोपहर से शुरू हुई पूछताछ अभी भी पूरी नहीं हुई है। ईडी की टीम सौविक चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खाते से हुए ट्रांजेक्शन तथा तीन कंपनियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सूत्रों के अनुसार सुशांत मामले में शुक्रवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, भाई सौविक व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ की थी लेकिन सौविक के जवाबों से संतुष्ठ न होने की वजह से उसे आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जानकारी मिली है कि ईडी सौविक से सुशांत के भागीदार वाली 3 कंपनियों के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही के बैंक खाते से हुए 15 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ हो रही है। अभी तक इस पूछताछ का कोई ब्योरा नहीं मिल सका है।
जानकारी मिली है कि ईडी फिर से सोमवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती ने ईडी की जांच में सहयोग नहीं किया है, इसी वजह से ईडी फिर से सोमवार को रिया से पूछताछ करने वाली है।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को ईडी ने रिया से सुशांत की कंपनियों के बारे में सवाल पूछा था। उस समय रिया ने कहा था कि उसे कुछ पता नहीं है। साथ ही रिया ने ईडी को बताया कि सुशांत की ओर से उसके नोटबुक में लिखा गया पत्र और उसके पानी की बोतल के अलावा सुशांत की कोई भी संपत्ति उसके बाद नहीं है। सुशांत के बारे में पूछे गए सवाल के बाद रिया ने कहा था कि उसे कुछ अजीब हो रहा है, सारी जानकारी उसके मैनेजर के पास है।