बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड का मामला हर रोज नया मोड़ ले रहा है. मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए बिहार पुलिस ने रविवार को अपने एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई भेजा था. मुंबई पहुंचकर विनय तिवारी अपना पहला बड़ा कदम उठा पाते, उससे पहले ही बीएमसी ने उन्हें क्वारंटीन कर दिया. अब इस पर राजनीति तेज हो गई है. उधर, बिहार पुलिस ने सुशांत के मित्र दीपेश सिद्धार्थ पठानी को नोटिस भेजा था. इसके बाद दीपेश रविवार की रात बिहार पुलिस के सामने हाजिर हुए, जबकि सिद्धार्थ ने भी पुलिस से संपर्क किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version