तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ के पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए शाहरुख खान की ‘जवान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया। अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘ओजी’ ने रिलीज़ के चौथे दिन, यानी पहले रविवार को 18.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 140.20 करोड़ रुपये हो गया है। कमाई की बात करें तो ‘ओजी’ ने पेड प्रीव्यू से ही 21 करोड़ रुपये बटोर लिए थे। इसके बाद पहले दिन फिल्म ने 63.75 करोड़, दूसरे दिन 18.45 करोड़ और तीसरे दिन शनिवार 18.5 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था।

‘दे कॉल हिम ओजी’ के जरिए इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है और उनका आगमन बेहद जोरदार रहा है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान की एक्टिंग को भी दर्शकों और समीक्षकों दोनों की तरफ से खूब सराहा जा रहा है। इमरान ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है, और उनका दमदार अवतार देखकर दर्शकों ने तालियां और सीटियां बजाकर उनके प्रति उत्साह व्यक्त किया। फिल्म के क्लाइमैक्स को भी लोगों ने काफी पसंद किया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रभाव छोड़ती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version