दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की विरासत को आगे बढ़ाते हुए रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। साल 2007 में फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू करने वाले रणबीर ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब 43 साल की उम्र में वह न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि जल्द ही निर्देशन की ओर भी कदम बढ़ाने के संकेत दे चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान फैंस से बातचीत करते हुए रणबीर ने खुलासा किया, “मैं एक फिल्म डायरेक्ट करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हाल ही में मैंने एक राइटर्स रूम शुरू किया है और दो आइडियाज पर काम भी कर रहा हूं, ताकि खुद को लगातार प्रेरित रख सकूं।”

उन्होंने आगे कहा कि यह उनकी योजनाओं का अहम हिस्सा है और आने वाले कुछ सालों में वह इसे हर हाल में पूरा करना चाहते हैं।

रणबीर कपूर ने अपने निर्देशन के प्लान्स के साथ-साथ अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ पर भी बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया, “फिल्म की शूटिंग साल 2027 में शुरू होगी। संदीप रेड्डी वांगा मुझसे लगातार चर्चा कर रहे हैं और यह अनुभव वाकई शानदार होने वाला है। मैं सेट पर वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

रणबीर आने वाले समय में ‘रामायण’ में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास ‘लव एंड वॉर’, ‘धूम 4’ और ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 देव’ जैसी बड़ी फिल्में भी हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version