दिल्ली दंगों को लेकर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उमर खालिद से भी पूछताछ की। तीन घंटे तक चली इस पूछताछ के दौरान पुलिस की टीम ने उमर खालिद से यह जानना चाहा कि उसकी दिल्ली दंगों कितनी संलिप्तता थी। पुलिस पूछताछ कर उमर खालिद और दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन के बीच संबंधों की पड़ताल कर रही है। दरअसल दंगों के दौरान यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट नामक एनजीओ की संदिग्ध संलिप्तता का पुलिस को पता चला था। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इसी एनजीओ का सदस्य होने की वजह से उमर को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया।
पुलिस ने जब्त किया उमर का मोबाइल…
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में शामिल होने के लिए उमर को स्पेशल सेल की टीम ने बुलाया था। साथ ही पुलिस ने उमर से उसका मोबाइल भी लेकर आने को कहा था। पूछताछ में शामिल होने पहुंचे उमर से तीन घंटे तक स्पेशल सेल की टीम ने पूछताछ की साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया। इस पूछताछ के दौरान पुलिस ने उमर से कई तरह के सवाल किए, जिनमें दंगों से पहले सीएए और एनआरसी के विरोध में की गई बैठकें और जनसभाओं के बारे में जानकारी ली गई। बता दें कि दिल्ली दंगों को लेकर गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम एक्ट के तहत अबतक 19 लोगों को बुक किया जा चुका है। इसी कड़ी में दंगों के दौरान उमर खालिद की संदिग्ध गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।