पाकिस्तान को झटके पर झटके झेलने पड़ रहे हैं. बहुत उम्मीदें लगाकर पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा सऊदी अरब गए थे लेकिन नाराज क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. इसका मतलब ये हुआ कि हमेशा पाकिस्तान को मुश्किलों से उबारने वाला उसका सबसे बड़ा दोस्त सऊदी अरब भी अब उसके साथ नहीं रहा. इससे पाकिस्तान की आर्थिक हालत और पतली हो जाएगी.
पाकिस्तान इन्हीं सऊदी प्रिंस के विमान को बाहरी देशों की यात्राएं करने के लिए मांगा करता था. जब पाकिस्तान की झोली खाली होती थी, वो तुरंत सऊदी अरब के आगे हाथ फैलाता था और मदद मिल जाती थी. सऊदी अरब के प्रिंस ने करीब दो साल पहले एक साथ पाकिस्तान और भारत का दौरा किया था, तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद ड्राइवर बनकर उनको पीछे बिठाया था. अब ये हाल हो गया.
दरअसल पाकिस्तान की सारी चालें इन दिनों उलटी पड़ रही हैं. चीन से उसकी नजदीकियां बहुत भारी पड़ने लगी हैं. वहीं चीन उसका इस्तेमाल करके केवल अपना उल्लू सीधा कर रहा है. बल्कि उल्टे पाकिस्तान बुरी तरह से उसके कर्ज के जाल में फंस चुका है.
पाकिस्तान की हरकतें उसे ले डूबींपिछले दिनों पाकिस्तान की हरकतों के कारण सऊदी अरब से पाकिस्तान के संबंध खराब होने शुरू हुए. तब पाकिस्तान ने ऐसी प्रतिक्रियाएं भी दीं, जो सऊदी अरब को बहुत नागवार गुजरीं. जब सऊदी अरब ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया तो पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा रियाद पहुंचे कि बिगड़ती बाजी को पलट देंगे.
नाराज प्रिंस ने नहीं दिया मिलने तक का समय
उन्होंने वहां जाकर बहुत कोशिश की कि रियाद में किसी तरह प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिल लें लेकिन नाराज प्रिंस ने मिलने तक का समय नहीं दिया. अब वो खाली हाथ इस्लामाबाद लौट गए हैं. जहां उनके साथ इमरान खान सरकार की बहुत किरकिरी हो रही है.
पाकिस्तान विदेश मंत्री कुरैशी का बयान भारी पड़ गया
जानते हैं कि ये पूरा मामला बिगड़ा कैसे. दरअसल कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान से सऊदी अरब बेहद नाराज है. कुरैशी ने कहा था कि अगर कश्मीर पर सऊदी अरब साथ नहीं दे रहा है तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को दूसरे मुस्लिम देशों की बैठक बुलानी चाहिए.
पाकिस्तान को लगा था कि इस बयान को सऊदी अरब हलके में लेगा लेकिन जब उसने इस पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान की मदद से पैर पीछे खींच लिए तो इमरान सरकार के हाथपांव फूल गए.
गाढ़े समय पर खूब पाकिस्तान की मदद की
सऊदी अरब पाकिस्तान का पारंपरिक सहयोगी रहा है. दो साल पहले जब इमरान खान ने सत्ता संभाली तो पाकिस्तान की आर्थिक मुश्किलों को कम करने के लिए सऊदी अरब छह अरब डॉलर की मदद देने को तैयार हो गया था. इसमें से तीन अरब की रकम सीधे पाकिस्तान के खाते में आई जबकि बाकी पैसा उधार पर तेल के लिए था.
नाराजगी और क्या वजह
माना जा रहा है कि पिछले दिनों जिस तरह पाकिस्तान ने तुर्की और मलेशिया को साथ लेकर मुस्लिम राजनीति करने की कोशिश की, उसने सऊदी शासकों को नाराज कर दिया. रही-सही कसर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान ने पूरी कर दी. वहीं सऊदी अरब को चीन के चलते ईरान से नजदीकी भी पसंद नहीं आ रही.