कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि वर्तमान में स्थिति ये है कि अगर एक को नौकरी मिल रही है तो एक हजार लोग बेरोजगार हो रहे हैं। उसके बावजूद सरकार अपनी सफलता को लेकर पीठ थपथपाने में लगी है।
राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल।” उन्होंने ये बात बढ़ती बेरोजगारी पर एक खबर के लिंक को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा। खबर के मुताबिक, सरकारी जॉब पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है लेकिन मिली सिर्फ 691 लोगों को।
बेरोजगारी के मसले पर पहले भी राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। राहुल ने बीते बुधवार को ट्वीट किया कि ‘पिछले 4 महीनों में क़रीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवायी हैं। ऐसे में 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है।’
उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ‘रोजगार दो’ नाम से एक मुहिम चलाई हुई है और हर मोर्चे पर सरकार को घेरने में लगी है। उसके अनुसार ‘रोजगार दो’ युवा भारत की मांग है।