आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची नगर निगम के एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण निगम का कार्यालय 9 से 13 अगस्त तक बंद रहेगा। इस दौरान निगम के सभी कर्मी वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करेंगे। इस दौरान सभी पदाधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका मोबाइल आॅन रहे। आसन्न पंद्रह अगस्त और निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का काम पूर्व की तरह ही चालू रहेगा। इस अवधि में किसी तरह की परेशानी होने पर उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार तथा चिकित्सा पदाधिकारी किरण कुमारी समन्वयक पदाधिकारी के रूप में काम करेंगे।