रांची। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा रांची में इस्ट टेक सिम्पोजियम-2025 का भव्य शुभारंभ आज हुआ। झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सीडीएस जनरल अनिल चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रक्षा उद्योग से जुड़ा यह एक्सपो झारखंड के औद्योगिक विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। इस एक्सपो से शुरू हुई यात्रा झारखंड के उद्योग जगत को नयी ऊंचाई प्रदान करेगी। एमएसएमइ सेक्टर से जुड़े उद्योग व अन्य क्षेत्रों से जुड़े छोटे-छोटे उद्योगों को भी कई नये अवसर प्रदान होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सेना द्वारा हाल के दिनों में रांची में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य है कि इनसे प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक बच्चे सेना से जुड़ें। इसी उद्देश्य से पिछले वर्ष ‘नो योर आर्म्ड फोर्सेस’ अभियान तथा इस वर्ष एयर शो का आयोजन भी किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version