श्रीनगर । कुलगाम जिले के वेसू गांव में गुरुवार की सुबह आतंकियों ने भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद खांडे को गोलियों से भून दिया। पिछले 48 घंटे में कश्मीर घाटी में सरपंच की यह दूसरी हत्या की गई है। इससे श्रीनगर के अन्य पंच और सरपंच दहशत में आ गए हैं। उन्होंने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को तीन सरपंचों ने इस्तीफा दे दिया। इनमें शबीर अहमद खान, रेयाज अहमद राथर और एवी खालीद शेख शामिल हैं। घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह कुलगाम जिले के वेसु काजीगुंड में घर के बाहर खड़े भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद खांडे पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई और फरार हो गई। खांडे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने सरपंच को मृत घोषित कर दिया।
पिछले 48 घंटे में आतंकियों द्वारा कुलगाम जिले में भाजपा सरपंचों पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले 4 अगस्त को आतंकियों ने कुलगाम जिले के काजीगुंड के अखरान गांव के भाजपा सरपंच आरिफ अहमद पर हमला किया था। गंभीर रूप से घायल आरिफ अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वहीं गुरुवार को हमले के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाश अभियान चला रखा है।