केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर बुनकरों को बधाई दी है। शुक्रवार को शाह ने ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2014 के बाद पहली बार मेहनती बुनकरों के सच्चे कौशल का पोषण किया जा रहा है और उन्हें उनका उचित श्रेय दिया जा रहा है।

गृहमंत्री ने ट्वीट में यह भी कहा कि बुनकरों को और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सात अगस्त को राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस घोषित किया। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बुनकर समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र ‘वोकल फॉर लोकल’ निश्चित रूप से हथकरघा क्षेत्र का मनोबल बढ़ाएगा। आइए सभी वोकल फॉर हैंडमेड को प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मदद करने का संकल्प लें।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version