प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था को लेकर कांग्रेस नेताओं का मन बदलता दिख रहा है। बीते दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रामलला में श्रद्धा भाव जताने के बाद अब पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर खुशी जताई है।
सोनिया गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करती हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी।” उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, जो सिर्फ भारत में ही संभव है।
इससे पहले प्रियंका गांधी ने मंगलवार को भूमि पूजन कार्यक्रम पर बयान जारी कर उम्मीद जताई थी कि राममंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बनेगा। उन्होंने कहा था कि वर्तमान में जरूरत है कि भगवान राम और माता सीता का संदेश जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु सब राम नाम का सार है। राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version