श्रीनगर। श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना की 29 आरआर की रोड ओपनिंग टीम को एक आईईडी मिला। रोड ओपनिंग टीम को यह आईईडी टप्पर पट्टन के पेट्रोल पंप के पास एक पुल के नीचे लगाया हुआ मिला। आईईडी मिलने पर रोड ओपनिंग टीम के जवानों ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया और उन्होंने तुरन्त आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।