New Delhi : ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच का मामला उलझता जा रहा है। मुंबई पुलिस को सबसे पहले इसकी जांच मिली फिर सुशांत के पिता की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस भी इसमें जांच करने लगी। अब बिहार सरकार का कहना है कि वह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करेगी। हालांकि रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान आया कि बिहार सरकार ऐसा नहीं कर सकती। और अब सुशांत के फैमिली के वकील विकास सिंह का भी बयान आ गया है।
जांच से रोकना चाहती है मुंबई पुलिस
विकास सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि कभी भी कोई राज्य सरकार ऐसे सरकार अधिकारी को क्वॉरेंटीन करेगी। विकास सिंह पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वॉरेंटीन किए जाने पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एक पुलिस अधिकारी को क्वॉरेंटीन किए जाने का साफ मतलब है कि उसे जांच से रोक दिया जाना है।
सबूतों को नष्ट करना चाहती है मुंबई पुलिस
विकास सिंह ने आगे अपने बयान में कहा, ‘सही बात कहें तो मुंबई पुलिस टाइम चाहती है ताकि सारे सबूत नष्ट किए जा सकें। इसलिए हमने फैसला किया है कि मामले को सीबीआई को दिया जाए। नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि मामले की जांच में आगे अगर जरूरत होगी तो इसे सीबीआई के हवाले किया जाएगा।’