उत्तरपाड़ा। शुक्रवार शाम केरल में हुए प्लेन दुर्घटना में कोननगर के अभिक विश्वास भी घायल हो गए थे। लेकिन घायल होने के बावजूद अभिक ने कई लोगों की जान बचाई थी।
अभिक के परिजनों ने बताया कि गत तीन वर्ष पहले अभी ने एयर इंडिया में केबिन क्रू के तौर पर नौकरी शुरू की थी। शुक्रवार रात दुबई से अभिक की प्लेन केरला के लिए रवाना हुई थी जो रास्ते मे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस बारे में अभिक के पिता अजय विश्वास ने शनिवार शाम बताया कि अभिक ने कल उन्हें फोन किया था और बताया था कि उसकी प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। लेकिन वह ठीक है। उसने कई लोगों की जान भी बचाई है। वहीं अभिक की मां भारती विश्वास ने बताया कि मेरी मेरे बेटे से बात हुई थी। घटना के बारे सुनकर मैं आतंकित हुई थी। मैं सिर्फ भगवान के सामने बैठकर प्रार्थना कर रही थी कि प्लेन में मौजूद सभी लोगों की भगवान रक्षा करें। जिन पायलटों की इस घटना में जान गई है मैं उन्हें सेल्यूट करती हूँ। वहीं कोननगर नगरपालिका के प्रशासक बाप्पादित्य चटर्जी ने कहा है कि अभिक ने अपनी जानपर खेलकर लोगों की जान बचाई है। इसका मुझे गर्व है।