केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे।
कृषि एवं किसान मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि तोमर 11 अगस्त को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी-2 और आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिला स्थित कुन्दुकुर में प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा व अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) के सांसद अदला प्रभाकर रेड्डी व लखीमपुरी खीरी के सांसद अजय मिश्रा (टेनी) भी उपस्थित रहेंगे।