हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा रूसा के अन्तर्गत अंतिम सत्र की बी.ए./बी.एस.सी./बी.काॅम की परीक्षाएं जो वीते सोमवार से आरम्भ हुई, फिलहाल यह परीक्षाएं केवल एक दिन 18 अगस्त को आयोजित नहीं होंगी। ऐसा हाईकोर्ट द्वारा दिए गए दिनांक 14.08.2020 के आदेशानुसार किया गया है।
यह जानकारी परीक्षा नियन्त्रक डाॅ जे.एस. नेगी ने बताया कि 18 अगस्त के बाद आगे की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए समाचार के माध्यमों से सूचित किया जाएगा।