भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है।
नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा, ‘वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। लोगों के कल्याण और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का उनका अथक प्रयास और प्रतिबद्धता सराहनीय है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’
उल्लेखनीय है कि निर्मला सीतारमण जन्म 18 अगस्त 1959 को मदुरै में हुआ था। वह मोदी मंत्रिमंडल में वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री हैं।