ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा मंगलवार को पानीपत पहुंचे। इसके बाद समालखा के हल्दाना बॉर्डर से उनके गांव खंडरा के लिए काफिला रवाना हुआ। जिला प्रशासन ने फूल माला पहनाकर नीरज चोपड़ा का स्वागत किया।
टोक्यो ओलंपिक में सोना जीतने के पूरे 10 दिन बाद नीरज अपने घर खंडरा आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह आठ बजे नीरज चोपड़ा समालखा पुल के नीचे पहुंचे। गांव खंडरा पहुंचने पर नीरज की गली के बाहर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इससे पहले स्वागत के लिए सुबह ही खंडरा वासी समालखा पुल के पास पहुंचे। स्टेज से 20 मीटर दूरी तक नीरज के सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे। उसके बाद वीआईपी मेहमानों के बैठने का इंतजाम किया गया है। कोई भी न तो नीरज के पास जा सकेगा, न ही माला पहना सकेगा। वीआईपी मेहमानों में मंत्री, सांसद, विधायक आदि शामिल रहेंगे। नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि स्टेज पर फेडरेशन, उनके मैनेजर समेत अन्य पांच से छह लोग ही बैठेंगे। इनके अलावा किसी को भी सुरक्षा घेरे के पार नहीं जाने दिया जाएगा।
गांव खंडरा में नीरज चोपड़ा के घर की 200 मीटर की गली में स्टेज बनाया गया है, जिसमें चार स्तरीय सुरक्षा घेरे में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे ताकि नीरज से मिलने के लिए लोगों की भीड़ बेकाबू न हो। स्वागत द्वार पर ही पुलिस कर्मी मौजूद रहेगा, जो लोगों को एक-एक करके आगे की कुर्सियों पर बैठने के लिए बोलेगा। इसी तरह लगभग तीन घेरे में पुलिस कर्मी रहेंगे, जिसके बाद चौथे घेरे में नीरज के बाउंसर और सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे।
नीरज चोपड़ा के घर की गली के हर मकान में रखीं हैं मिठाइयां
नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि उनकी गली के हर घर के दो से तीन कमरों में मिठाइयां भरी हैं। नीरज के आने की खुशी में इतनी मिठाई बनाई गई है कि सभी के घरों में रखने के बाद भी जगह कम पड़ रही है। हमें खुद ही नहीं पता है कि कितने हजार किलो मिठाइयां बना दी गई हैं।
मां ने नीरज के लिए बनाया चूरमा
नीरज की मां सरोज चोपड़ा ने बताया कि वह बहुत खुश हैं। सुबह उठकर नीरज के लिए देशी घी का चूरमा बनाया है और उससे ही नीरज का मुंह मीठा कराएंगी। उनको आज इतनी खुशी है कि रात को नींद भी नहीं आई। नीरज के घर के बाहर भी एक एलईडी टीवी लगाई गई है। जिसमें गांव की सारी महिलाएं उनके घर के बाहर के आंगन में बैठकर एकसाथ नीरज का कार्यक्रम देख सकेंगी और उसी गली में महिलाओं के लिए खाने की व्यवस्था की गई है।