सरकार धनबाद के न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे

धनबाद के दिवंगत जज उत्तम आनंद मामले में झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने कहा कि हमें एसआइटी और सीबीआइ पर पूरा भरोसा है। हम जांच एजेंसियों का मनोबल नहीं गिराना चाहते। लेकिन इस घटना के पीछे जो भी व्यक्ति है उसे सजा मिले। इसके लिए प्रोफेशनल तरीके से जांच काफी जरूरी है। साथ ही अदालत ने सीबीआइ को अगली सुनवाई के दिन कंक्रीट रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। हाइकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक हाइकोर्ट इस मामले में अपनी निगरानी बना रखेगा। कोर्ट ने सीबीआइ को जल्द से जल्द जांच पूरी करने का निर्देश दिया है।

न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे
कोर्ट ने महाधिवक्ता राजीव रंजन को निर्देश दिया कि धनबाद के सभी न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे। उनके आवासीय परिसर को भी सुरक्षा दी जाये। जिसपर एडवोकेट जनरल ने विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन अदालत को दिया। और कहा कि सरकार न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में बेहतर प्रयास किये गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version