रांची। पलामू जिले के टाउन थाना क्षेत्र में कुंड मोहल्ला में एक दंपत्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव के आप्त सचिव अरविंद कुमार के माता- पिता की हत्या कर दी गई है। हत्या उनके घर में घुसकर की गई है । अरविंद कुमार के पिता रिटायर फौजी राजेश्वर चंद्रवंशी( 75) और उनकी मां शर्मिला देवी (70) की गला रेतकर की गई है। हत्या की जानकारी लोगों और पुलिस को गुरूवार की सुबह मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी।

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात फौजी राजेश्वर व उनकी पत्नी रात का खाना खाकर घर में सो गए थे।गुरुवार की सुबह जब गार्ड उनके घर पहुंचा तो दरवाजा दोनों तरफ से बंद था किसी तरह से झांक कर देखा तो देखा कि राजेश्वर और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। इसकी जानकारी उन्होंने आसपास के लोगों और पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की । एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version