दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग पर बुधवार को पावर सप्लाई ओएचई डाउन लाइन का तार झींझक अम्बियापुर के बीच में टूटने से दिल्ली-हावड़ा रूट पूर्णतयः ठप हो गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेने जहां की तहां खड़ी हो गई। इस बीच घंटों ट्रेनों में एक ही स्थान पर खड़े रहने के चलते परेशान यात्रियों ने हंगामा काटा, जिन्हें किसी तरह से शांत कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, बीकानेर से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। लगभग दो घण्टे से ज्यादा समय से खड़ी ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। भीषण गर्मी में यात्री पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। वही कुछ मालगाड़ियों और राजधानी एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों को फफूंद, पाता, अछल्दा रेलवे स्टेशनों पर रोका दिया गया।

फफूंद से ओएचई वैन घटनास्थल पर पहुंचकर ध्वस्त विद्युत लाइन को दुरूस्त करने का प्रयास कर रही है। ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर शैलेन्द्र बाबू ने बताया कि देर शाम से कंट्रोल द्वारा सूचना मिलने पर झींझक अम्बियापुर के बीच ओएचई लाइन के तार टूटने से बीकानेर एक्सप्रेस को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version