पटना। पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जा रही है। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम इंजीनियर और शिल्पकार माना जाता है। इस अवसर पर कारखानों, कार्यशालाओं, दुकानों, निर्माण स्थलों और विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया है।

सुबह से ही लोगों ने अपने-अपने कार्यस्थलों को साफ-सुथरा कर रंग-बिरंगी सजावट में जुटे हैं। जगह-जगह पूजा-पंडालों में विशेष हवन और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। लोग पूरे उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा से अपने कारोबार और कामकाज में प्रगति की कामना करते हैं। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में पूजा का खास नजारा देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रमिकों और कर्मचारियों ने एक साथ पूजा में हिस्सा ले रहे हैं।

धार्मिक मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने स्वर्ग, द्वारका, लंका सहित कई महानगरों और दिव्य अस्त्र-शस्त्रों का निर्माण किया था। इसलिए उन्हें वास्तुकार और शिल्प विज्ञान का देवता कहा जाता है। यही कारण है कि इस दिन कारीगर, इंजीनियर, श्रमिक और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग विशेष श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं।

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा है कि “विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य के सभी श्रमिक भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है।

उन्होंने कहा कि आज राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयामों को छू रहा है उसमें हमारे श्रमिक भाई-बहनों का अतुलनीय योगदान है। मैं आशा करता हूं कि सभी श्रमिक बंधु एवं श्रम संगठन राज्य के औद्योगिक विकास एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। मेरा विश्वास है कि सभी श्रमिक भाई-बहनों के सहयोग से राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version