भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार पुरुषों के सुपर हैवीवेट ( 91 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के बखोदिर जलोलोव से हारने के बाद टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए।

शीर्ष वरीय बखोदिर जलोलोव ने तीनों राउंड में दबदबा बनाया और 5-0 से जीत दर्ज की।

जलोलोव ने अपने तेज पैरों और जैब से पहले दौर में सतीश को दूर से ही टैग करना जारी रखा, जबकि भारतीय मुक्केबाज ने फ्रंट फुट पर पहुंचने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। जलोलोव ने दूसरे दौर में फिर से अपनी क्लास दिखाई और सतीश को दूर रखा। तीसरे दौर में भी जलोलोव सतीश पर भारी पड़े और जीत दर्ज कर सतीश को ओलंपिक से बाहर कर दिया।

बता दें कि सतीश इस मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे। उनका क्वार्टरफाइनल मैच में खेलने पर भी संशय था। जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ मुकाबले में सतीश की ठुड्डी और दाईं आंख पर चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें 7 टांके लगाने पड़े हैं। सतीश ने इस मुकाबले में 4-1 से जीत दर्ज की थी। 7 टांके लगने के बाद भी वह मैदान पर उतरे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version