बारामूला जिले के सोपोर के मुख्य चौक पर तैनात पुलिस दल पर गुरुवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस का एक दल तैनात था कि अचानक आतंकियों ने कुछ दूरी से गोलीबारी की। हालांकि आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में कोई पुलिस जवान घायल नहीं हुआ। गोलीबारी कर आतंकी मौके से भाग गए। हमले के तुरंत बाद एसओजी, सेना तथा सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी था।