पहल : झारखंड सरकार की सीधी नियुक्ति योजना

आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड सरकार सीधी नियुक्ति योजना के तहत 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। हाल ही में सीएम सोरेन ने 27 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा था, जिन खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति योजना के तहत नियुक्ति दी जानी है, उन खिलाड़ियों में मधुमिता कुमारी, रितेश आनंद और भाग्यवती चनू को सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किया जाना है। तीन खिलाड़ियों के अलावा विप्लव कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, एम विजय कुमार, लवली चौबे, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, फरजाना खान और रीना कुमारी को कांस्टेबल में नियुक्त किया जाना है। इधर, खिलाड़ियों को गृह विभाग की ओर से सोमवार को इस बाबत फोन भी किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगा।

इनको मिलेगा नियुक्ति पत्र
सब इंस्पेक्टर-मधुमिता कुमारी, भाग्यवती चनू और रितेश आनंद।
आरक्षी- विप्लब कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, एम विजय कुमार, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, लवली चौबे और फरजाना खान समेत अन्य शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version