रांची। गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बुधवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से नई दिल्ली में मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों एवं पुल निर्माण को लेकर चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस बात से अवगत कराया कि हमारे संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में सड़क एवं पुल नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस लिहाज से सड़क एवं पुल का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक हो गया है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस बात से अवगत कराया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जितने भी सड़क हुआ पुल की निविदा निकाली गई है। वह सभी एचएससीएल कंपनी को दे दी गई है। इसमें कुछ सड़क अधूरे हैं, लेकिन सभी सड़कों के निर्माण राशि की निकासी कर ली गई है और ओएसएमए ( पीएमजीएसवाई वेबसाइट) पर सड़क निर्माण को पूरा दिखा दिया गया है।
उन्होंने केंद्रीय सचिव एनएन सिन्हा से भी भेंट की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में गिरिडीह जिला अंतर्गत गिरिडीह एवं पीरटांड़ ,धनबाद जिला अंतर्गत टुंडी, बाघमारा व तोपचांची और बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार एवं नावाडीह प्रखंड में सड़क एवं पुल निर्माण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है और ग्रामीण इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों का कायाकल्प किया जाएगा। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने केंद्रीय मंत्री मंत्री को सड़क व पुल निर्माण को लेकर एक आग्रह पत्र भी सौंपा।